Try GOLD - Free

News

DASTAKTIMES

DASTAKTIMES

केजरीवाल की हैट्रिक

दिल्ली चुनाव नजदीक आते-आते नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए का मुददा जोर पकड चुका था हालांकि केन्द्र में सत्तारूढ भाजपा ने इस मुद्दे को दिल्ली से पहले झारखण्ड में भी कैश कराने का प्रयास किया था लेकिन वहां भी स्थानीय मुद्दे भाजपा के राष्ट्रवाद पर भारी पड़ गए। बात यदि दिल्ली कि हो तो यहां भी सीएए पर जामियां और शाहीनबाग में रोज नया बखेड़ा हुआ। शाहीनबाग में तो लगातार धरना प्रदर्शन महीनों से जारी है। ऐसे में भाजपा के रणनीतिकारों ने शाहीनबाग बनाम राष्ट्रवाद का दांव खेला और पूरे चुनाव को सीधे-सीधे दो हिस्सों में बांटने का प्रयास किया। दिल्ली के चुनाव परिणामों से एक बात तो साफ हो गई कि भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकारों से चूक हुई। बीजेपी ने चुनाव में पूरी ताकत लगाई। लेकिन दिल्ली की जनता ने बीजपी को सत्ता देने के बजाय केजरीवाल को ही अपना नेता चुना।

1 min  |

March-2020
DASTAKTIMES

DASTAKTIMES

उत्तर पूर्व को दिल्ली के नजदीक लाएगा बू-रियांग और बोडो समझौता

पीएम मोदी के अनुसार जिस नॉर्थ ईस्ट में लगभग हर क्षेत्र में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) लगा हुआ था, अब यहां त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा अफस्पा से मुक्त हो चुका है। नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग क्षेत्रों के भावनात्मक पहलू और उनकी उम्मीदों को समझा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को अनुदान प्राप्तकर्ता राज्य के तौर पर ही देखा जाता था। आज उनको विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में देखा जा रहा है। पहले नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को दिल्ली से बहुत दूर समझा जाता था, आज दिल्ली से उत्तर पूर्व को रेलवे और वायुमार्ग से तेज गति से जोड़ा गया है। जिस नॉर्थ ईस्ट में हिंसा की वजह से हजारों लोग अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए थे, अब यहां उन लोगों को पूरे सम्मान और मर्यादा के साथ बसने की नई सुविधाएं दी जा रही हैं।

1 min  |

March-2020