कोशिश गोल्ड - मुक्त
89 साल के उम्र में धर्मेंद्र ने अपनी जिंदादिली और जज्बे से सभी को हैरान कर दिया है।
Mayapuri
|Mayapuri Edition 2667
बॉलीवुड के "गरम धरम" माने जाने वाले, हमारे बॉलीवुड के असली ओरिजिनल ग्रीक गॉड, धर्मेंद्र जी का अस्पताल से परिवार के साथ घर लौटना, वाकई उन्हें वो पहलवान साबित करता है जिसके बारे में उन्होंने कई बार कहानी सुनाई थी कि वे अपने करियर की शुरुआत में जहां भी ऑडिशन देने जाते थे वहीं लोग उन्हें हीरो गिरी छोड़ कर पहलवानी करने की सलाह देते थे। आज जब वे बॉलीवुड के इतिहास में, इस सदी के सबसे लोकप्रिय हैंडसम स्टार हीरो के रूप में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं तो उनकी वही शारीरिक ताकत ने दिखा दिया कि हां वे पहलवान है।
वैसे मौत तो सबको आती है, कोई अमर नहीं है, पहलवानों की भी आती है, मेरी भी आएगी, आपकी भी आएगी, आज भी आ सकती है, कल भी आ सकती है और दस साल बाद भी आ सकती है। लेकिन इस वक्त तो धर्मेंद्र के परिवार, उनके शुभचिंतकों, ब्रीचकैंडी अस्पताल के कुशल डॉक्टर्स, धरम जी के फैंस के दिलों में जो उम्मीदें और दुआएं थीं, वे पूरी हुई हैं। 89 साल के उम्र में धर्मेंद्र ने अपनी जिंदादिली और जज्बे से सभी को हैरान कर दिया है। अस्पताल से उनके बाहर आने की खबर ने उनके चाहने वालों को बहुत राहत और खुशी दी है।
ये धर्मेंद्र की हिम्मत ही है कि उन्होंने जीवन की चुनौतियां और संघर्ष से कभी हार नहीं मानी। ना तब, जब वे युवा थे, ना अब जब वे 89 वर्ष के हैं।
संघर्ष और चुनौतियों का सामना तो धर्मेंद्र साहब का तब से है जब वे सिर्फ फिल्मफेयर के एक टैलेंट कॉन्टेस्ट के भरोसे एकदम अकेले, बिना किसी जान पहचान, बिना किसी ठौर ठिकाना, बिना ज्यादा पैसों के वे लुधियाना से मुंबई आ गए थे। लेकिन जिस फिल्म के लिए उन्होंने ये कॉन्टेस्ट जीता था वो तो बनी ही नहीं। ना जाने कितनी बार उन्हें इस तरह हार का सामना करना पड़ा। कई स्ट्रगलर लड़कों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे, कईकई रात दो वक्त का खाना भी नहीं जुगाड़ हो पाता था, एक बार तो भूख के मारे इतना बुरा हाल था कि अपने रूममेट द्वारा रखी गई इसबगोल की भूसी का पूरा पैकेट खा गए और फिर भुगतना पड़ा। कपड़े भी ऐसे सही नहीं थे जिसे पहन कर वे ऑडिशन देने जाते। दो जोड़ी कपड़ों को घुमा फिरा कर पहनते थे। सर्दी में ना उनके पास स्वेटर होती थी ना कोट और फिल्मों की पार्टी या मुहूर्त में तो शिरकत करने लायक उनके पास कोई इंतजाम भी नहीं होता था।
कपड़े बारिश में भीग जाते तो उसे सुखा कर फिर से पहन लेते थे।
शुरूआती संघर्ष के दिनों में वे एक और फिल्म के लिए चुने भी गए थे, लेकिन अंततः वो भी बन नहीं पाई, जिससे उन्हें काफी निराशा हुई। लेकिन धर्मेंद्र ने हार नहीं मानी। उन्होंने मशहूर अभिनेता मनोज कुमार से प्रेरणा लेकर और मेहनत करके जल्दी ही अपने लिए रास्ता बनाया। उस समय उनकी जेब हमेशा खाली रहती थी।
यह कहानी Mayapuri के Mayapuri Edition 2667 संस्करण से ली गई है।
हजारों चुनिंदा प्रीमियम कहानियों और 10,000 से अधिक पत्रिकाओं और समाचार पत्रों तक पहुंचने के लिए मैगज़्टर गोल्ड की सदस्यता लें।
क्या आप पहले से ही ग्राहक हैं? साइन इन करें
Mayapuri से और कहानियाँ
Mayapuri
मार्च में शुरू होगी सलमान खान और निर्देशक वामशी पैडिपल्ली की फिल्म की शूटिंग ?
बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्टर्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान मार्च 2026 की शुरुआत में मशहूर तेलुगु निर्देशक वामशी पैडिपल्ली के साथ एक बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. हालांकि, फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस खबर ने सलमान के फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.
2 mins
Mayapuri Edition 2675
Mayapuri
“नायक 2” में अनिल कपूर लौटेंगे शिवाजी राव के किरदार में.
बॉलीवुड के 'एवरग्रीन' एक्टर अनिल कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है \"नायक\" 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने आम जनता के दिल को छू लिया था और सालों बाद यह एक कल्ट क्लासिक बन गई।
2 mins
Mayapuri Edition 2675
Mayapuri
संघर्ष से स्टारडम तक, 'बॉर्डर 2' बनेगी करियर की टर्निंग पॉइंट आन्या सिंह
बॉलीवुड में कई कलाकार सालों संघर्ष करते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो धैर्य और टैलेंट से अपनी जगह बना पाते हैं.
1 mins
Mayapuri Edition 2675
Mayapuri
प्रियंका चोपड़ा की एक्स जेठानी को भाया बॉलीवुड, शाहरुख खान को बताया GOAT.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जहां इन दिनों हॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बना चुकी हैं, वहीं अब उनकी एक्स जेठानी और हॉलीवुड स्टार सोफी टर्नर ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताकर सुर्खियां बटोर ली हैं. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम सोफी टर्नर, जो कभी निक जोनस की पत्नी और प्रियंका की भाभी रह चुकी हैं, ने हाल ही में भारतीय सिनेमा को लेकर खुलकर अपनी दिलचस्पी जाहिर की.
2 mins
Mayapuri Edition 2675
Mayapuri
यश की फिल्म “टॉक्सिक” का खतरनाक टीजर हुआ रिलीज.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में शुमार यश की फिल्म “टॉक्सिकः अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स\" इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में गिनी जा रही है.
2 mins
Mayapuri Edition 2675
Mayapuri
'बॉर्डर 2' जल्द ही सिनेमाघरों में देशभक्ति का जज़्बा लेकर लौटने के लिए तैयार है
बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' जल्द ही सिनेमाघरों में देशभक्ति का जज़्बा लेकर लौटने के लिए तैयार है.
2 mins
Mayapuri Edition 2675
Mayapuri
राज-डीके की एक्शन कॉमेडी से धमाल मचाएंगे सलमान खान?
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” की शूटिंग में जुटे हुए हैं.
1 mins
Mayapuri Edition 2675
Mayapuri
कैटरीना-विक्की के बेटे के नाम पर आदित्य धर का रिएक्शन, “उरी” से जुड़ा खास कनेक्शन
बी-टाउन के सबसे चहेते कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब एक नई और खूबसूरत ज़िंदगी की शुरुआत कर चुके हैं. शादी के चार साल बाद यह जोड़ी माता-पिता बन गई है और दो महीने पहले उन्होंने अपने नन्हे राजकुमार का स्वागत किया. लंबे इंतज़ार के बाद अब कपल ने न सिर्फ अपने बेटे की पहली झलक शेयर की, बल्कि उसका नाम भी फैंस के साथ रिवील कर दिया है.
2 mins
Mayapuri Edition 2675
Mayapuri
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में 'एक्सेल इंटरटेनमेंट' और ग्लोबल संगीत कंपनी 'यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप' के बीच ऐतिहासिक करार की हुई घोषणा :प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई आयोजित
इंडस्ट्री के हालात काफी बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं।
9 mins
Mayapuri Edition 2675
Mayapuri
अक्षय कुमार और अनीस बज्मी की फिल्म में नजर आएंगी राशि खन्ना ?
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि वह निर्देशक अनीस बज्मी के साथ एक नई फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में काम करने वाले हैं. इसी बीच चर्चा है कि राशि खन्ना को इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे. सूत्रों की मानें तो फिल्म अभी शुरुआती डेवलपमेंट स्टेज में है और इसकी शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है, हालांकि फिलहाल मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
1 mins
Mayapuri Edition 2675
Listen
Translate
Change font size
