Try GOLD - Free
फसलों में पोटैशियम की जरूरत
Farm and Food
|July Second 2024
अच्छी पैदावार के लिए खेतीबारी में अनेक पौष्टिक तत्त्वों की जरूरत होती है. उन में से पोटाश एक प्रमुख पोषक तत्त्व है. खेती में पोषक तत्त्वों का एक निश्चित अनुपात में संतुलित उपयोग होना चाहिए, वरना उपज में तो कमी आएगी ही, साथ ही उर्वराशक्ति का नुकसान भी होगा.
भारत में अनाज वाली फसलें अधिक रकबे में पैदा की जाती हैं. उन में नाइट्रोजन और पोटाश के उपयोग का आदर्श अनुपात 4:1 माना गया है, लेकिन वर्तमान में यह अनुपात 6:1 है. खेती में उर्वरकों का असंतुलित उपयोग भी इस की एक बड़ी वजह है, इसलिए जरूरी है कि उर्वरक का उपयोग हमेशा संतुलित मात्रा में संस्तुति के अनुसार ही करें.
भूमि में पौधों का भोजन पोषक तत्त्वों के रूप में उपस्थित रहता है, जिन्हें पौधा लगातार लेता रहता है. पौध में कोई सा भी एक पोषक तत्त्व काफी समय तक भूमि को न दिया जाएं, तो भूमि में प्राकृतिक रूप से उपस्थित पोषक तत्त्वों की कमी होने लगती है. जब ये आवश्यक पोषक तत्त्व पौधों को उपलब्ध नहीं होते हैं, तो फसल की उपज में कमी आती है और संतुलन बिगड़ जाता है. फसलों को कुल 17 पोषक तत्त्वों की विभिन्न मात्रा में जरूरत होती है. नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश प्रमुख पोषक तत्त्व हैं.
खाद के संतुलित प्रयोग
मिट्टी में किसी विशेष प्रकार के पोषक तत्त्व का बहुत कम अथवा बहुत अधिक रहने के कारण पौधे स्वस्थ नहीं रह पाते हैं, इसलिए खाद का प्रयोग इस प्रकार से संतुलित होना चाहिए कि प्रत्येक फसल को उस की जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में सभी जरूरी पोषक तत्त्व मिल सकें.
यदि फसलों में सिर्फ एक ही पोषक तत्त्व जैसे कि नाइट्रोजन का प्रयोग करेंगे, तो नुकसान हो सकता है. नाइट्रोजन और यूरिया के कारण पौधों की वानस्पतिक बढ़वार में काफी इजाफा होगा. इस प्रकार पौधे भूमि से फास्फेट और पोटाश का भी अधिक शोषण करेंगे.
ऐसा होने पर यदि भूमि से फास्फोरस और पोटाश जैसे पोषक तत्त्वों की कमी हो जाएगी, तो अगली फसल कमजोर होगी और फसल पर मौसमी कीड़े और तमाम बीमारियों के असर की संभावना बढ़ जाएगी.
जिस मिट्टी में फास्फेट और पोटाश प्रचुर मात्रा में होता है, वहां यूरिया के प्रयोग से 1 या 2 साल तक तो बहुत अच्छी फसल होगी, परंतु इस के बाद अगर फास्फेट और पोटाश की खाद नहीं दी जाएगी, तो उपज में भारी कमी देखी जा सकती है.
पोटाश का कब और कैसे करें इस्तेमाल
यदि फसल में एक बार किसी तत्त्व की कमी के लक्षण दिखाई दें, तो आप समझ लीजिए कि तत्त्व की कमी से फसल को नुकसान होना था वह हो चुका है और फिर से उस की पूर्ति होना संभव नहीं है.
This story is from the July Second 2024 edition of Farm and Food.
Subscribe to Magzter GOLD to access thousands of curated premium stories, and 10,000+ magazines and newspapers.
Already a subscriber? Sign In
MORE STORIES FROM Farm and Food
Farm and Food
नवंबर महीने में खेती के खास काम
नवंबर की शुरुआत में ही किसान गेहूं की बोआई की तैयारियों में जुट जाते हैं. नवंबर माह में गेहूं की बोआई का दौर पूरे जोरशोर से चलता है. यह समय ही गेहूं की बोआई के लिहाज से सब से अच्छा होता है.
2 mins
November 2025
Farm and Food
सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर फसलों की कटाई करे आसान
सैल्फ प्रोपेल्ड रीपर फसल कटाई का एक ऐसा कृषि यंत्र है, जो गेहूं, धान और चारा जैसी अनेक फसलों की कटाई बड़ी ही आसानी से करता है.
1 mins
November 2025
Farm and Food
बदलती जलवायु खेती में बदलाव जरूरी
जल के पारंपरिक स्त्रोत गांवों में तकरीबन खत्म होते जा रहे हैं. पहले गांव के तालाब, पोखर, कुओं का जलस्तर बनाए रखने में मददगार होते थे. किसान अपने खेतों में ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल का संचय करते थे, ताकि जमीन का उपजाऊपन बना रहे. परंतु अब बिजली से ट्यूबवैल चला कर और कम दामों में बिजली की उपलब्धता से किसानों ने अपने खेतों में जल का संरक्षण करना बंद कर दिया है.
2 mins
November 2025
Farm and Food
रबी मौसम में सरसों की उन्नत खेती
सरसों और राई भारत की प्रमुख तिलहनी फसलों में शामिल हैं.
5 mins
November 2025
Farm and Food
मिर्च फसल में रोग और उन का निदान
सब्जी फसल में मिर्च एक नकदी मसाला फसल है. दुनिया के मिर्च उत्पादक देशों में भारत का नाम सब से ऊपर आता है. मिर्च के विशिष्ट गुणों की वजह से मसाला परिवार में इस का महत्त्वपूर्ण स्थान है. हरी और लाल दोनों अवस्था में मिर्च भोजन को स्वादिष्ट बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है. मिर्च का तीखापन 'कैप्सेसिन' की मात्रा पर निर्भर है. मिर्च विटामिन ए और विटामिन सी का अच्छा स्रोत है.
4 mins
November 2025
Farm and Food
नई पीढ़ी के लिए कृषि की एक नई मशीन एग्रीबुल बैंकहो, जो करे कई काम
एग्रीबुल लोडर ट्रैक्टर से चलने वाला एक अटैचमेंट है. इसे बैकहो लोडर भी कहा जाता है.
1 min
November 2025
Farm and Food
बढ़िया कमाई देती सौंफ की खेती
राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के एक प्रगतिशील किसान कुन्नाराम ने सौंफ की सफल खेती कर के अच्छी कमाई की है.
2 mins
November 2025
Farm and Food
मटर की वैज्ञानिक खेती मुनाफा दे ज्यादा
मटर का हमारे भोजन में एक महत्त्वपूर्ण स्थान है. प्रोटीन पूरक के रूप में इस का प्रयोग मौसम और बेमौसम दोनों समय में किया जाता है. हरी मटर शरदकालीन मौसम में हमारे दैनिक आहार की एक महत्त्वपूर्ण सब्जी है. इस की खेती प्रमुख रूप से हरी फलियों के लिए की जाती है.
6 mins
November 2025
Farm and Food
कपास में होने वाले रोगों की रोकथाम
भारत में कपास के 25 से भी ज्यादा रोग अलगअलग कपास उगाने वाले राज्यों में पाए जाते हैं. इन रोगों में खास हैं छोटी अवस्था में पौधों का मरना, जड़गलन, उकठा रोग और मूलग्रंथि सूत्रकृमि रोग.
5 mins
November 2025
Farm and Food
मिट्टी जांच लैब लगाएं रोजगार पाएं
आज कृषि क्षेत्र में रोज़गार की अनेक संभावनाएं हैं. ज़रूरी नहीं कि आप के पास खेती की ज़मीन हो, तभी आप खेती से रोज़गार पा सकेंगे. खेती से जुड़े तमाम ऐसे काम हैं, जिन्हें अपना कर अच्छीखासी कमाई की जा सकती है. खेत की मिट्टी की जांच करना एक ऐसा ही रोज़गार है. यह रोज़गार का एक अच्छा ज़रिया है और आप कम पूंजी, कम जगह में मिट्टी जांच प्रयोगशाला खोल सकते हैं.
2 mins
November 2025
Listen
Translate
Change font size
