Try GOLD - Free

Dainik Bhaskar Damoh - June 28, 2025

filled-star
Dainik Bhaskar Damoh

Oops! Sorry, this magazine is unavailable.

In this issue

June 28, 2025

बींझा गांव से रंगमंच अधूरा छोड़ गायब हुए जिम्मेदार

बरगी नगर । ग्राम विकास की योजनाएं कई बार ग्रामीणों के लिए किस तरह से सिर दर्द बन जाती हैं इस बात की बानगी देखना हो तो ग्राम पंचायत तुनिया सालीवाड़ा के ग्राम बींझा में सहज ही देखने को मिल जाएगी। जहां पर सांसद निधि से रंगमंच निर्माण को लेकर ग्रामीणों की फजीहत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ने रंगमंच का निर्माण कार्य तो शुरू किया पर इसे बीच में ही अधूरा छोड़कर पिछले 6 माह से सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक ऐसे गायब हुए कि फिर दोबारा जनप्रतिनिधियों ने शक्ल ही नहीं दिखाई जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

1 mins

लाइन पर गिरा पेड़, 12 घंटे बिजली बंद

बीती रात 1 बजे मंडला-कटरा के बीच भारी भरकम आम का पेड़ धराशाई हो गया। इसकी चपेट में विद्युत लाइन आने से बिजली पोल समेत तार टूट गए। जिसके चलते पूरी रात बिजली सप्लाई बंद रही है। बिजली लाइन सुधार करने में विभाग को पूरे 12 घंटे लग गए। इसके बाद यहां लाइन की सप्लाई चालू हो गई। इस बीच बिजली उपभोक्ताओं को रातभर जागकर काटना पडा है। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से कमजोर और उम्र दराज पेड गिर रहे हैं। बीती रात करीब 1 बजे मृदुकिशोर कॉलोनी के पास एक विशालकाय आम का पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ लाइन पर गिरने की वजह से बिजली पोल और तार टूट गए। जिसकी वजह से इस फीडर की बिजली सप्लाई बंद हो गई।

1 mins

Popular Categories