STUDIO NEWS - June 2020
Get STUDIO NEWS along with 5,000+ other magazines & newspapers
Try FREE for 7 days
1 Year$99.99
Get STUDIO NEWS
- Magazine Details
- In this issue
Magazine Description
In this issue
मेरे फोटोग्राफर साथियो, साथियो स्टूडियो न्यूज़ के जून 2020 अंक के साथ हम आपके समक्ष है। आशा है कि आप सब लोग स्वस्थ होंगे। ये स्टूडियो न्यूज़ का 36वाँ अंक है, ये अंक इसलिए भी मायने रखता है कि स्टूडियो न्यूज़ ने आप सभी लोगों के सहयोग से अपने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं। स्टूडियो न्यूज़ की पूरी टीम आप सभी साथियों का धन्यवाद् करती है जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारा साथ दिया। लाॅक डाउन के समय में भी विषम परिस्थितो में स्टूडियो न्यूज़ की टीम ने कार्य करते हुए अपने एडिशन को समय पर निकाला, ये यात्रा आप सभी लोगो के सहयोग एवं साथ के बिना संभव नहीं थी। अभी हम सब लोगों को साथ में लम्बी यात्रा करनी है, जिससे हम अपने फोटोग्राफी परिवार को तकनीकी तथा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सके। करोना ने सभी का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है परन्तु जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार करोना ने भागती हुई जिन्दगी में लगाम लगा कर हर व्यक्ति को सोचने के लिए समय दिया है कि उसको करना क्या है। जैसे फोटोग्राफी में फोटो खींचने के नियम है उसी प्रकार जिन्दगी को जीने के नियम है अगर वो नियम नहीं मानोगे तो प्रकृति आपको वो नियम जबरदस्ती पालन करवाएगी। ये समय अपने और अपने परिवार का ख्याल रखने का है, कार्य कीजिये लेकिन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, जिससे आप स्वस्थ रहे। आगे आना वाला समय फोटोग्राफी व्यवसाय के लिए अच्छा होगा ऐसा हमारा मानना है। नवंबर-दिसंबर से वेडिंग का कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है। केवल ये ख्याल रखने की आवश्यकता है कि हम अपने खर्चों को सीमित करें। केवल कुछ समय लगा कर और मेहनत करके हम दोबारा अपनी मंज़िल की ओर अग्रसर हो सकते हैं। हमको केवल अपने कार्य में फोकस होना पड़ेगा तथा हर फोटोग्राफर साथी को मल्टी टास्कर बनना पड़ेगा जिससे वो अधिक से अधिक कार्य स्वयं कर सके और बदलते समय के हिसाब से कार्य कर सके। हर रात के बाद नया सवेरा आता है इसी प्रकार ये कष्टपूर्ण समय भी कट जायेगा और एक नया सवेरा आएगा और हम लोग पहले से भी अधिक उत्साह से कार्य कर सकेंगे ऐसी हम आशा करते है। आप लोग सदा खुश रहे एवं स्वस्थ रहें। शेष अगले अंक में।
Cancel Anytime [ No Commitments ]
Digital Only