試す - 無料

Vivek Jyoti - September 2023

filled-star
Vivek Jyoti
From Choose Date
To Choose Date

Vivek Jyoti Description:

भारत की सनातन वैदिक परम्परा, मध्यकालीन हिन्दू संस्कृति तथा श्रीरामकृष्ण-विवेकानन्द के सार्वजनीन उदार सन्देश का प्रचार-प्रसार करने के लिए स्वामी विवेकानन्द के जन्म-शताब्दी वर्ष १९६३ ई. से ‘विवेक-ज्योति’ पत्रिका को त्रैमासिक रूप में आरम्भ किया गया था, जो १९९९ से मासिक होकर गत 60 वर्षों से निरन्तर प्रज्वलित रहकर यह ‘ज्योति’ भारत के कोने-कोने में बिखरे अपने सहस्रों प्रेमियों का हृदय आलोकित करती रही है । विवेक-ज्योति में रामकृष्ण-विवेकानन्द-माँ सारदा के जीवन और उपदेश तथा अन्य धर्म और सम्प्रदाय के महापुरुषों के लेखों के अलावा बालवर्ग, युवावर्ग, शिक्षा, वेदान्त, धर्म, पुराण इत्यादि पर लेख प्रकाशित होते हैं ।

आज के संक्रमण-काल में, जब भोगवाद तथा कट्टरतावाद की आसुरी शक्तियाँ सुरसा के समान अपने मुख फैलाएँ पूरी विश्व-सभ्यता को निगल जाने के लिए आतुर हैं, इस ‘युगधर्म’ के प्रचार रूपी पुण्यकार्य में सहयोगी होकर इसे घर-घर पहुँचाने में क्या आप भी हमारा हाथ नहीं बँटायेंगे? आपसे हमारा हार्दिक अनुरोध है कि कम-से-कम पाँच नये सदस्यों को ‘विवेक-ज्योति’ परिवार में सम्मिलित कराने का संकल्प आप अवश्य लें ।

この号では

1. सत्य के अभ्यास का साहस करो : विवेकानन्द ४६२ 2. धर्म, संस्कृति के संवाहक श्रीकृष्ण (राजकुमार गुप्ता) ४६५ 3. भारतीय शिक्षा का मूल तत्त्व (स्वामी अलोकानन्द) ४६७ 4. हृदय के विस्तार से मनुष्य का उद्धार (स्वामी सत्यरूपानन्द) ४७० 5. (बच्चों का आंगन) जीवन में शिक्षक का महत्त्व (श्रीमती मिताली सिंह) ४७१ 6. (युवा प्रांगण) शक्तिशाली जीवन के विकास में व्यक्तित्व विकास का महत्त्व (स्वामी गुणदानन्द) ४७९ 7. रामकृष्ण संघ : एक विहंगम दृष्टि (स्वामी पररूपानन्द) ४८१ 8. स्वामी विवेकानन्द और सुभाषचन्द्र : वीरयोद्धा (स्वामी सुपर्णानन्द) ४८७ 9. स्वामी विवेकानन्द की स्वर-ध्वनि की रिकार्डिंग के सम्बन्ध में (एम.एस.ननजूनडीह) ४९७

最近の問題

関連タイトル

人気カテゴリー