Intentar ORO - Gratis
Uttar Pradesh Currrent Affairs - Todos los números
jagranjosh.com उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 2015 ई-बुक उपलब्ध करा रहा है. उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 2015 ई-बुक (eBook) परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश से सम्बंधित अद्यतन अध्ययन सामग्री विभिन्न विषयों/क्षेत्रों जैसे- कार्पोरेट, आर्थिक, विज्ञान, तकनीक, खेल, पुरस्कार-सम्मान, पारिस्थितिकी, पर्यावरण, रिपोर्ट-सर्वेक्षण, पुस्तक-लेखक, चर्चित व्यक्ति आयोग-समिति, एवं चर्चित स्थल, आदि में घटित परीक्षा के दृष्टिकोण से उपयोगी घटनाओं पर आधारित अद्वितीय करेंट अफेयर्स का संकलन है. उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 2015 ई-बुक (eBook) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा, एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा, एसबीआई सहायक बैंक पीओ परीक्षा, आईबीपीएस पीओ परीक्षा, सीटीईटी परीक्षा, एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2015 (एसएससी सीजीएल 2015) – टीयर 1 एवं टीयर 2 आदि हेतु उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बंधित अत्यंत उपयोगी करेंट अफेयर्स की अध्ययन सामग्री है. उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 2015 (eBook) के प्रतिदर्श (Preview or Sample) के माध्यम से आप इस ई-बुक की एक झलक पा सकते हैं. उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 2015 ई-बुक (eBook) में जिन प्रमुख घटनाओं को समाहित किया गया है उनमें से कुछ हैं:- • उत्तर प्रदेश आम बजट : 2015 -16 • उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त : जावेद उस्मानी • पर्यटकों का पसंदीदा राज्य उत्तरप्रदेश: एसोचैम • नोएडा-एनसीआर सात जोन में विभाजित • ऊर्जा संरक्षण के तहत उप्र सरकार ने नया पोर्टल शुरू किया • उप्र राजस्व संहिता (संशोधन) अध्यादेश 2015 को मंजूरी • 45 अरब लागत की 105 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण • सरकारी ट्रान्जैक्शन को पेपर रहित किए जाने के निर्देश • उत्तर प्रदेश पर्यटन प्रोत्साहन परिषद की द्वितीय बैठक सम्पन्न"
