हायर एजुकेशन - सरकार भी ले टैंशन
Mukta|Sep 2023
भारत में सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटों की कमी के चलते मजबूरन स्टूडैंट्स प्राइवेट संस्थानों का रुख कर रहे हैं. इस दोहरी शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा व्यापार बन कर रह गई है. ऐसे में छात्र या तो पढ़ाई छोड़ रहे हैं या उन्हें महंगी शिक्षा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. इस से छात्रों पर बोझ बढ़ने के साथ उन में हताशा बढ़ रही है.
चंद्रकला
हायर एजुकेशन - सरकार भी ले टैंशन

स्कूल के बाद एक सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए एक नवयुवा विश्वविद्यालयों की तरफ देखता है, जहां वह अपने इंटरैस्ट के अनुसार आगे उच्च शिक्षा हासिल कर सकता है. देश में लगभग हर साल लाखों स्टूडैंट्स 12वीं के एग्जाम के बाद विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन की कतार में खड़े हो जाते हैं जिस में वे सफल होंगे, इस की संभावना 30 फीसदी से भी कम होती है.

इस साल 2023 में करीब सवा सौ करोड़ से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया, जिस में 80-90 प्रतिशत से भी अधिक पास हो गए. जाहिर है, इस के बाद ये सभी पास होने वाले छात्र देश के बड़े बड़े कालेजों में एडमिशन की दौड़ में शामिल हो जाते हैं. इस दौड़ में केवल वही छात्र जीत पाते हैं जिन की शिक्षा किसी सरकारी स्कूल से न हो कर बड़े प्राइवेट स्कूल से हुई हो क्योंकि उन की योग्यता अधिक होती है.

एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला स्टूडेंट संसाधनों के अभाव व अध्यापक की कम रुचि के कारण उतना योग्य नहीं बन पाता जितना कि एक प्राइवेट स्कूल का स्टू में वह अकसर एडमिशन की दौड़ में पीछे रह जाता है.

भारत लगभग 1,000 विश्वविद्यालयों और 40,000 कालेजों के साथ दुनिया की सब से बड़ी उच्च शिक्षा प्रणाली होने का दावा करता है पर वास्तविकता यह है कि इतनी बड़ी चेन होते हुए भी अधिकतर छात्र उन कालेजों या कोर्सों में एडमिशन नहीं ले पाते जिन वे लेना चाहते हैं और उन्हें अपने भविष्य व सपनों के साथ समझौता करना पड़ता है.

एनईपी 2020 (नई शिक्षा नीति) कहती है, हमें अपनी जीडीपी का कम से कम 6 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करना चाहिए जबकि अभी सरकार शिक्षा पर अपने सकल घरेलू उत्पाद का केवल 2.9 प्रतिशत ही खर्च कर रही है. जबकि, काफी समय से शिक्षाविदों की मांग रही है कि शिक्षा बजट को 10 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने की जरूरत है.

सरकार का कहना है शिक्षा का खर्च 2013 की तुलना में दोगुना कर दिया गया है लेकिन मंदिरों और सरकारी इमारतों पर किया गया खर्च जिस तरह दिखाई देता है, वह खर्च शिक्षा संस्थानों में दिखाई नहीं देता. आज भी 12वीं पास करने वाला स्टूडैंट असमंजस की स्थिति में यहांवहां भटकता रहता है जिन में से गरीब निम्न क्लास स्टूडैंट एडमिशन की उम्मीदें तक छोड़ देता है और कई मामलों में तो पढ़ाई तक.

This story is from the Sep 2023 edition of Mukta.

Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 8,500+ magazines and newspapers.

This story is from the Sep 2023 edition of Mukta.

Start your 7-day Magzter GOLD free trial to access thousands of curated premium stories, and 8,500+ magazines and newspapers.

MORE STORIES FROM MUKTAView All
क्यों नहीं चल पातीं क्वीर फिल्में
Mukta

क्यों नहीं चल पातीं क्वीर फिल्में

समलैंगिकता हमेशा से समाज में रही है, लोगों ने बस स्वीकार करने में देरी की है. सिनेमा भी उसी अनुरूप ढलता रहा. आज क्वीर फिल्में बनाई तो जा रही हैं पर दर्शकों में शर्म और झिझक के चलते ये फिल्में चल नहीं पातीं. जानिए आने वाले समय में क्या है क्वीर फिल्मों का भविष्य.

time-read
5 mins  |
April 2024
इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
Mukta

इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

हमारे आसपास बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जिन की बारीक जानकारी हमें पता नहीं होती. जानिए दिमाग घुमा देने वाले ऐसे इंट्रैस्टिंग फन फैक्ट्स जो हैरान कर देंगे.

time-read
3 mins  |
April 2024
आए और गए इन्फ्लुएंसर्स
Mukta

आए और गए इन्फ्लुएंसर्स

आजकल देश की लंबी चौड़ी यूथ फोर्स सोशल मीडिया पर ऊलजलूल रील्स बनाने में इस चाह से लगी हुई है ताकि उन्हें जल्दी फेम और झटपट पैसे मिलना शुरू हो जाएं. पढ़ने और अपने कैरियर पर काम करने की उम्र में वे सोशल मीडिया में रील बनाने जैसे अनप्रोडक्टिव काम में लगे हुए हैं. चलो इसे कैरियर मान भी लें तो सोशल मीडिया पर लंबे समय तक अपना कैरियर बचाए रखना कितना संभव है? रील्स के इस समुंदर में इन्फ्लुएंसर्स की उम्र 6 महीने से ले कर 1 साल से अधिक नहीं है, कई इन्फ्लुएंसर्स हैं जो कब आए कब चले गए पता नहीं चला.

time-read
4 mins  |
April 2024
क्यों फेल हुआ बौडी पौजिटिविटी मूवमेंट
Mukta

क्यों फेल हुआ बौडी पौजिटिविटी मूवमेंट

तकरीबन 13 वर्षों पहले सोशल मीडिया पर शुरू हुआ बौडी पॉजिटिविटी मूवमैंट 'मी टू' मूवमैंट की तरह दम तोड़ चुका है. हां, अब युवा खुद को ज्यादा एक्सपोज करते हैं. सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग कहती है कि लोगों की टैलिटी इस मामले में नहीं बदली है.

time-read
4 mins  |
April 2024
झमाझम सोशल मीडिया वायरल
Mukta

झमाझम सोशल मीडिया वायरल

सोशल मीडिया पर आएदिन कुछ न कुछ बवाल कटता ही रहता है, जो सुर्खियां बटोर जाता है. ऐसे ही कुछ बवाल चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

time-read
4 mins  |
April 2024
स्टार किड्स लाइफस्टाइल
Mukta

स्टार किड्स लाइफस्टाइल

बौलीवुड में स्टार किड्स अपनी लाइफस्टाइल और सोशल मीडिया इन्ट्रैक्शन के लिए जाने जाते हैं. जानिए वे क्या कर रहे हैं.

time-read
3 mins  |
April 2024
नैक्स्ट जेन इंडियन स्टार प्लेयर्स
Mukta

नैक्स्ट जेन इंडियन स्टार प्लेयर्स

आईपीएल का क्रेज इस समय जोरों पर है. आईपीएल ने ऐसे प्लेयरों को पहचान दिलाई है जो भविष्य में इंडियम टीम के दावेदार हैं.

time-read
4 mins  |
April 2024
द आउटसाइडर औफ बौलीवुड
Mukta

द आउटसाइडर औफ बौलीवुड

कहते हैं अगर आप में टैलेंट है और पूरी लगन से अपने काम पर फोकस्ड हैं तो मुकाम हासिल हो जाता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बौलीवुड के कुछ यंग आउटसाइडर्स ऐक्टरऐक्ट्रैस ने जी हां, हम बात कर रहे हैं उन ऐक्टरऐक्ट्रैस की जिन्होंने अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग स्किल और टैलेंट के जरिए न सिर्फ बौलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाया बल्कि दर्शकों के दिलों पर राज भी किया. बौलीवुड के अलावा आज ओटीटी प्लेटफोर्म भी एक रंगमंच बन गया है जो यंग टैलेंटेड लोगों को उन की काबिलीयत दिखाने का मौका देता है. इन आउटसाइडर्स में कौन कौन हैं, आइए, जानते हैं.

time-read
4 mins  |
April 2024
रिस्क से अनजान यूथ के बीच बढ़ता फाइनैंस क्रेज
Mukta

रिस्क से अनजान यूथ के बीच बढ़ता फाइनैंस क्रेज

सोशल मीडिया में फाइनैंस इन्फ्लुएंसर्स के चलते यूथ में शेयर मार्केट और फाइनैंस की खासी नौलेज तो बढ़ी है पर अधिकतर इन्फ्लुएंसर्स अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा वायरल कराने के लिए इस से होने वाले खतरों को छिपा देते हैं.

time-read
6 mins  |
April 2024
यंग सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर
Mukta

यंग सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर

पिछले कुछ सालों में यंग एंटरप्रेन्योर की एक लहर सी दौड़ पड़ी है, जिसे देखो वह इस दौड़ में गोते लगा रहा है. यंग जनरेशन अपनी जौब छोड़ कर एंटरप्रेन्योर बन रही है. वहीं कुछ स्कूलकालेज में पढ़ने वाले स्टूडैंट ऐसेऐसे ऐप्स और बिजनैस क्रिएट कर रहे हैं जो न सिर्फ फ्यूचर में उन्हें एक अच्छी मार्केट देंगे बल्कि लोगों के लिए भी काफी यूजफुल होंगे. ऐसे ही कुछ यंग एंटरप्रेन्योर के बारे में यहां चर्चा करते हैं.

time-read
4 mins  |
April 2024