कोरोना काल के बीच लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की थी, जिसके तहत बहुत सी चीजों में प्रतिबंध भी लगा दिया गया था। इसमें बॉलीवुड से जुड़े सिनेमा घर भी शामिल रहे। देखा जाए तो बीता 2020 किसी के लिए भी खास नहीं रहा क्योंकि पूरे साल कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई। लेकिन इस दौरान वेब सिरीज यानी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बखूबी निभाई है। जहां घर बैठे दर्शकों का मनोरंजन तो हुआ ही है, एक्टर्स ने भी अपने फैंस से अपना जुड़ाव कायम रखा। शायद यही एक वजह रही है कि आज भी ज्यादातर सिनेमा की जगह सिरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं और तो और लोग इन वेब सिरीज को काफी पसंद कर रहे हैं। इस प्लेटफार्म से लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाली एक बेहतरीन अदाकारा एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका से गृहलक्ष्मी ने एक खास मुलाकात की और फिर चल पड़ा कुछ बातों का सिलसिला, जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी बहुत सी बातों को साझा किया।
ओटीटी प्लेटफॉर्म को अनुप्रिया का थैंक्यू
एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सिरीज में आश्रम, असुर और आपराधिक न्याय 2 में नजर आई। अनुप्रिया ने कहा कि ओटीटी की हमेशा एहसानमंद रहेंगी। इसी प्लेटफॉर्म के जरिये अनुप्रिया अपने फैंस के साथ अपना जुड़ाव कायम रख सकी क्योंकि साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी भारी रहा है। कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें काम तक नहीं मिला। लेकिन वो कम से कम काम तो कर रही थीं। अनुप्रिया की मानें तो इस साल भी उनके पास ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होने वाली वेब सिरीज की लाइन लगी है, जिसके लिए उन्होंने थैंक्यू भी कहा।
अनुप्रिया के शब्दों में गृहलक्ष्मी
अपने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने गृहलक्ष्मी टीम को बड़े ही खास अंदाज में गृहलक्ष्मी का मतलब समझाया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वे बेहद सफाई पसंद गृहलक्ष्मी हैं। उनको वर्कप्लेस पर भी सफाई पसंद है। यही नहीं अपनी वैनिटी भी साफ रखती हैं। वे टाइम मैनेजमेंट सीख रही हैं। उनकी कोशिश रहती है कि काम के साथ घर पर वापिस न जाएं। अनुप्रिया यदि वर्क प्लेस पर होती हैं तो अपना फोन स्विच ऑफ कर देती हैं ताकि काम पर फोकस कर सकें और यदि घर पर होती हैं तो बिल्कुल रिलैक्स रहना चाहती हैं।
अनुप्रिया के लिए पहचान वाला साल
Continue reading your story on the app
Continue reading your story in the magazine
घरेलू नुस्खों से निखारें अपनी सुंदरता
घर में ही आसानी से उपलब्ध चीजों से आप अपना सौंदर्य निरवार सकती हैं और सौंदर्य भी ऐसा कि लगे साक्षात सौंदर्य की देवी ही लगने लगे आप। तो इसके लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्वे, जिनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
खूबसूरत और स्टाइलिश हैंडबैग्स
कई बार लगता है कि अरे बैग में इतना स्टाइलिश क्या है। जबकि सच तो यह है कि कई दफा तो कियारा आडवाणी, नोरा फतेही जैसी कई सेलेब्रिटीज ने बिना ज्वेलरी के सिर्फ एक बैग को कैरी किया है। तो चलिए जानते हैं कि इस समय किस तरह के बैग फैशन में हैं।
वजन घटाने के सरल उपाय
यदि आप वाकई वजन कम करना चाह रही हैं और कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में जानना चाहती हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें। इसमें हमने सिर्फ तीन बातों पर फोकस किया है भूख को कम करना, तेजी से वजन घटाना और मेटाबॉलिक स्वास्थ्य में सुधार।
घरेलू हिंसा की गहरी होती जड़ें
हम भले ही समाज के अच्छे पहलुओं की चर्चा कर लें, लेकिन महिलाओं के प्रति आम सामाजिक नजरिया बहुत सकारात्मक नहीं है। बल्कि घरेलू हिंसा तक को कई बार सहज और सामाजिक चलन का हिस्सा मानकर इसकी अनदेरवी करके परिवार के हित में महिलाओं को समझौता कर लेने की सलाह भी दी जाती है।
बचत वाली होगी कॉस्मेटिक शॉपिंग अगर आजमाएंगी ये टिप्स
कॉस्मेटिक्स की शॉपिंग से आपका मन नहीं भरता? मार्केट में कोई नया ब्यूटी प्रोडक्ट आया नहीं कि आपकी नजर उस पर पड़ गई और पर्स खाली हो गए तो जरा रुकिए और कम पैसे में बढिया कॉस्मेटिक्स की शॉपिंग करिए।
ब्यूटी ट्रेंड्स 2021
कौन से लुक हैं इस समय ट्रेंड में इन ? किस लुक को कैसे क्रिएट कर सकते हैं ? इस तरह के सवाल अगर आपके मन में चलते रहते हैं तो यहां आपके इन्हीं सवालों का जवाब है। कुछ रवास तरह के ट्रेंडी मेकअप के बारे में जानें और खुद ट्रेंडी दिरवें!
2021 के 12 नए समर वर्कआउट्स
अगर आप गर्मी के मौसम में घर से बाहर जाकर वर्कआउट करने में घबराते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इसमें आपको 12 नए समर वर्कआउट्स के बारे में बताया गया है, जो आपकी बॉडी की स्ट्रेंथ को बढ़ाने के साथ ही वेट लॉस करने में आपकी मदद करते हैं।
स्कूली बच्चों के लिए कुछ जरूरी गाइड लाइन्स
बच्चों को स्कूल भेजना है और कोरोना का डर भी है। ये डर लगभग हर बच्चे के पेरेंट्स के मन में है, जो लाजमी भी है। देश के कई राज्यों में स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों को खोलने के लिए सरकार ने आदेश दे दिए हैं। ऐसे में सुरक्षा का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
कोरोना काल में ऐसे करें यात्रा
कोरोना काल में अगर पर्यटन का आनंद लेने की ठान ही ली है तो जरूरी सावधानियों को बिलकुल नजरअंदाज ना करें, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए थोड़ी सावधानी के साथ लीजिए पर्यटन का भरपूर आनंद।
उत्साह, उमंग और रंग...
फागुन के शुरू होते ही पूरा देश होली की मस्ती में डूब जाता है। लोकगीतों के सुरों पर झूमने का दौर शुरू हो जाता है। बेशक देश के अलग-अलग हिस्सों में होली अलग-अलग ढंग से बनाई जाती है पर उद्देश्य सबका एक ही हैरंगों और गीतों की मस्ती में सरोबार रहना।
‘ER' ACTRESS MARQUEZ CRIED TO COPS: ‘KILL ME!'
BODYCAM CAPTURED DEADLY SHOOTING
Lori's Hollywood Hit List!
Scandal-scarred star vows revenge on disloyal buddies!
Hayden's Dangerous Romance
After Hayden Panettiere is allegedly assaulted by her boyfriend, friends fear for her safety.
Renée's Lonely World
It should be a moment of triumph — Renée Zellweger swept awards season — but haunted by her past, she’s cut herself off from friends and gone into seclusion.
Back To The Future
Actress and musician Janina Gavankar is about to break out in The Way Back
Cameron's Baby Joy!
New year, new beginnings! Life has completely changed for Cameron Diaz and Benji Madden since welcoming their first child. OK! has all the details
Scarlett & Colin Wedding On Hold?
The twice-married actress worries the third time won’t be a charm, and her foot-dragging is pushing her fiancé to the brink.
Brooke Fit At 54!
OK! shares the secrets behind Brooke Shields’ flawless figure
Skin-And-Bones Charlize's Diet Obsession
New Oscar nominee Charlize Theron’s obsession to slim down with a drastic diet and exercise regime has turned her into a scrawny bag of bones — and alarmed pals fear she may have gone too far!
Jillian Estell - The Joy Of Acting
You’ve got the part!