निया भर के केंद्रीय बैंकों के सतर्क रुख और ओमीक्रोन के प्रसार की चिंता के बीच बेंचमार्क सूचकांकों में आज तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 889 अंक लुढ़ककर 57,011 पर बंद हुआ। 6 दिसंबर के बाद सेंसेक्स में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी भी 263 अंक फिसलकर 16,985 पर बंद हुआ। दस दिन के बाद निफ्टी फिर 17 हजार के नीचे चला गया।
Continue reading your story on the app
Continue reading your story in the newspaper
कारोबार में तेजी तो डोन निर्माता बढाने लगे भर्ती
ड्रोन निर्माता नए उत्पाद तैयार करने और भारत तथा विदेश के नए बाजारों में संभावनाएं तलाशने के लिए अपने कर्मचारियों की तादाद दोगुनी कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि ताजा फंडिंग और नीतिगत पहल की वजह से ड्रोन तैयार से करना और इसका संचालन सरल हो गया है ।
गीतांजलि श्री के 'रेत समाधि' को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार
भारतीय लेखिका गीतांजलि श्री के हिंदी उपन्यास 'रेत समाधि' के अंग्रेजी में अनूदित संस्करण 'टॉम्ब ऑफ सैंड' को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से नवाजा गया है।
उपभोक्ता क्षेत्र में एकीकरण से बढ़े सौदे
उपभोक्ता क्षेत्र में इस तिमाही के दौरान विलय एवं अधिग्रहणों की संख्या 21 से बढ़कर 42 हो गई, जबकि ऐसे सौदों का कुल मूल्य 38.4 करोड़ डॉलर से बढ़कर 46.9 करोड़ डॉलर होने का अनुमान है ।
जनरल एयरोनॉटिक्स में अदाणी की हिस्सेदारी
अदाणी डिफेंस सिस्टम्स ऐंड टेक्नोलॉजिज लिमिटेड अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है।
सतर्क रुख अपनाएगा आरबीआई
केंद्रीय बैंक की सालाना रिपोर्ट जारी, बैंकिंग नियामक महंगाई पर रखेगा कड़ी नजर
दो साल की मंद रफ्तार के बाद कॉरपोरेट यात्रा की तेज उडान
महामारी से जुड़े प्रतिबंधों में ढील और दफ्तर खुलने के बाद ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने कारोबारी यात्राओं की श्रेणी में अच्छी वृद्धि देखी है
निर्यात पर अंकुश के बावजूद चीनी की कीमतें स्थिर रहने के आसार
चीनी निर्यात सीमित करने के लिए उठाए गए कदम के बावजूद देश में चीनी के दाम स्थिर रहने की संभावना है, क्योंकि रिकॉर्ड निर्यात और दमदार स्थानीय मांग के बीच स्टॉक पांच साल के सबसे निचले स्तर तक पहुंचने वाला है। उद्योग के अधिकारियों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी ।
पारेख का वेतन 88 फीसदी बढ़ा
इन्फोसिस ने अपने सीईओ सलिल पारेख का वेतन बढ़ाकर 79.75 करोड़ रुपये किया
केदारनाथ धाम तक रेल पहुंचाने की आसान नहीं डगर
रेल विकास निगम लिमिटेड केदारनाथ धाम तक (आरवीएनएल) बड़ी रेल लाइन बिछाने के पक्ष में नहीं है। आरवीएनएल 73,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली 'चार धाम रेल परियोजना' की क्रियान्वयन एजेंसी है। आठ साल तक इस क्षेत्र का सर्वेक्षण और अध्ययन करने के बाद आरवीएनएल ने एक आंतरिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा है कि केदारनाथ तक रेल पटरी बिछाने में कुछ तकनीकी कठिनाइयां हैं और खर्च भी बहुत आएगा। इससे कोई सामरिक मकसद भी पूरा नहीं हो पाएगा।' इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और भारतीय सेना की सामरिक जरूरतों को देखते हुए यह बड़ी रेल लाइन चार धाम रेल परियोजना के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है।
पीरामल की बोली में बीमा कानूनों का उल्लंघन
बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने कहा है कि पीरामल समूह का रिलायंस कैपिटल (आरकैप) के लिए बोली लगाना बीमा कानूनों के खिलाफ है। नियामक ने आरकैप के प्रशासक को चिट्ठी लिखकर कहा है कि पिछले साल डीएचएफएल के अधिग्रहण के बाद पीरामल समूह उसकी एक जीवन बीमा कंपनी में प्रवर्तक हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है। अगर समूह आरकैप का अधिग्रहण करता है तो वह रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस का भी प्रवर्तक बन जाएगा। ऐसे में पीरामल समूह दो बीमा कंपनियों का प्रवर्तक बन जाएगा, जिसकी इजाजत बीमा नियामकीय व्यवस्था नहीं देती।