कभी सोच कर देखें कि सरदियों की हवाएं सबसे पहले त्वचा को क्यों प्रभावित करती हैं। हवाओं में नमी कम होने की वजह से त्वचा रूखी और बाल कड़े हो जाते हैं। ठंडी हवाओं को रोक तो नहीं सकते, इसीलिए त्वचा की देखभाल इस तरह करें, जिससे सर्द हवाएं आपकी त्वचा पर बेअसर साबित हों। त्वचा की देखभाल करने के लिए सबसे यह पहले देखें कि कहां की त्वचा सबसे पहले रूखी हो कर फटती है। आपकी स्किन टाइप कौन सी है और इस पर किस तरह की स्किन केअर सूट करेगी।
फेशियल स्किन टाइप
सुबह उठने पर चेहरे पर नेचुरल ऑइल ज्यादा महसूस हो, तो इसका मतलब चेहरा ऑइली है। अगर सुबह त्वचा रूखी महसूस होती है, तो स्किन टाइप ड्राई है। त्वचा कहीं-कहीं ऑइली और कहीं रूखी महसूस होती है, तो यह कॉम्बिनेशन स्किन है। सुबह स्किन सामान्य महसूस होती है, तो इसका मतलब स्किन सामान्य है। स्किन टाइप कैसी है, यह जानने के बाद स्किन के मुताबिक फेस पैक, टोनर, मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, तो अच्छे नतीजे सामने आएंगे।
ऑइली स्किन के लिए : गुलाबजल इस तरह की स्किन के लिए हर मौसम में असरदार साबित होता है। दूध में चंदन और मुलतानी मिट्टी मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। सूखने पर चेहरा धो लें और ऑइल फ्री मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगाएं। आप नीबू का रस, गुलाबजल और पुदीने का रस जैसी चीजें फेस फैक में इस्तेमाल कर सकती हैं।
ड्राई स्किन के लिए : दूध में भीगे बादाम का पेस्ट, दही व जौ का आटा मिला कर पेस्ट बनाएं। शहद की कुछ बूंदें मिलाएं और चेहरे और गरदन पर लगा कर छोड़ दें। हल्का सूखने के बाद इसे धो लें।
नॉर्मल स्किन के लिए : गाजर का रस, संतरे का रस बराबर मात्रा में ले कर इसमें शहद की कुछ बूंदें मिलाएं। चेहरे व गरदन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें।
Continue reading your story on the app
Continue reading your story in the magazine
दुनियाभर की महिलाओं के अबॉर्शन अधिकार
आज भी महिलाओं को लगता है कि उनको अपने शरीर पर पूरा अधिकार नहीं है। विदेशों में भी अबॉर्शन के नियम ने उनको बांध रखा है।
अपनी मेकअप आर्टिस्ट खुद बनें
ब्यूटी पार्लर खुल चुके हैं, लेकिन घर में ही मेकअप करने का इरादा है, तो आई शैडो, ब्लश और लिपस्टिक से खुद मैजिक क्रिएट करें
जैल मेनीक्योर &पेडिक्योर
घर में पेडिक्योर और मेनीक्योर करना आसान ही नहीं, असरदार भी है। आजकल जैल बेस्ड फुट और हैंड स्पा ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इस बार आप इन्हें ट्राई करके देख सकती हैं
कहीं आप साइबरकॉन्ड्रिया के शिकार तो नहीं
सनाया पिछले दिनों बेहद परेशान थी। एक तो कोरोना की तलवार सिर पर लटकी थी, उस पर यह सांस फूलने की दिक्कत ना जाने कहां से आ गयी। उसने झट से फोन उठाया और लगी गूगल में अपने लक्षणोंवाली बीमारियां ढूंढ़ने। गूगल में तो ऐसा है एक ढूंढो हजार मिलेंगे। अरे बाप रे, यह तो कोरोना भी हो सकता है ! क्या पता, अस्थमा ही हो... कहीं टीबी ना हो गयी हो !
सदाबहार व्यूटी टिप्स
चेहरे पर नेचुरल ग्लो कायम रहेगा, अगर रुटीन ब्यूटी केअर सही होगी। कैसे करें और क्या सावधानी रखें?
फेस वैक्स & फेशियल
जरूरी नहीं कि सभी महिलाएं फेस वैक्स करती हों, पर जो करना चाहती हैं, वे घर में फेस वैक्स करते समय क्या करें। साथ ही स्किन टाइप के मुताबिक कौन सा फेशियल करना चेहरे के लिए सही रहेगा, जानें-
25 Kitchen Tips
पेश हैं कुछ नए और उपयोगी किचन टिप्स, जिन्हें आजमा कर आप कुकिंग एक्सपर्ट बन सकती हैं। ये टिप्स आपकी किचन में खूब मदद करेंगी।
वेडिंग अलबम के लिए ब्राइडल फोटोग्राफी
इस खास दिन के हर एक पल को कुछ ऐसे कैद कर लें कि कई बहारों के गुजरने के बाद भी इनको निहारने से जी ना भरे। रेडी हो जाएं ब्राइडल फोटोशूट के लिए। कभी हंसते, तो कभी बलखाते हुए!
यहां की होली नहीं देखी तो क्या देखा
त्योहारों की क्या बात की जाए, हमारे देश का हर त्योहार अनूठा है। बात अगर होली की हो, तो कहना ही क्या, चलिए बताएं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां की होली पूरे विश्व में मशहूर है।
Lip Pumping Device
इन दिनों लिप पंपिंग डिवाइस का चलन बढ़ रहा है। जानें, लिपस्टिक से जुड़ी नयी-पुरानी जानकारियां-