Poging GOUD - Vrij

Navodaya Vidyalaya: PGT Economics Recruitment Exam Guide - Hindi - Alle nummers

यह पुस्तक नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित ‘स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT-अर्थशास्त्र) भर्ती परीक्षा’ के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से प्रकाशित की गई है। परीक्षा की आधुनिक पद्धति पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है। पुस्तक में पूर्व परीक्षा प्रश्न-पत्रों में सभी प्रश्न हल सहित दिए गए हैं। अनेक चुने हुए प्रश्नों के उत्तर व्याख्यात्मक रूप में भी उपलब्ध कराए गए हैं। इससे परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों से भलीभांति परिचित हो सकेंगे और आने वाली परीक्षा के लिए अपने.आपको पूर्ण रूप से तैयार कर सकेंगे। पुस्तक में विभिन्न अध्यायों में संयोजित विशेष पठन-सामग्री तथा प्रत्येक अध्याय के अंत में विषय पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पर्याप्त मात्रा में दिए गए हैं। इस प्रकार क्रमिक अध्ययन तथा निरंतर अभ्यास के द्वारा परीक्षार्थियों का ज्ञान तथा परीक्षा-कौशल अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच सकेगा और परीक्षा में उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह पुस्तक गहन अभ्यास हेतु एवं परीक्षा-पूर्व तैयारी के क्षणों में अति-उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक में उपलब्ध विशेष पठन एवं अभ्यास-सामग्री जहाँ परीक्षार्थियों के लिए ‘गागर में सागर’ सिद्ध होगी वहीं इसके साथ उनका अध्ययन तथा अभ्यास उन्हें एक सफल शिक्षक के रूप में महान एवं सम्मानजनक जीवन-वृत्ति प्रदान करने का मार्ग सुनिश्चित करेगा।