Poging GOUD - Vrij

KVS: TGT (Trained Graduate Teachers) Recruitment Exam Guide 2023 - Hindi - Alle nummers

प्रस्तुत पुस्तक केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा आयोजित ‘Trained Graduate Teachers (TGTs)’ भर्ती परीक्षा के (कॉमन सब्जेक्ट) परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। परीक्षा की आधुनिक पद्धति तथा कॉमन सब्जेक्ट के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है। पुस्तक में सुनियोजित अध्यायों में संयोजित पठन-सामग्री एवं अनेक बहु-विकल्पीय प्रश्न हल-सहित दिए गए हैं। पुस्तक में पूर्व प्रश्नपत्र भी हल एवं व्याख्यात्मक उत्तर सहित दिया गया है। इससे परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति और उन्हें सरल रूप से हल करने की विधियों से भली-भाँति परिचित हो सकेंगे। पुस्तक में परीक्षा से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण विषयों पर पर्याप्त पठन एवं अभ्यास सामग्री उपलब्ध करवायी गई है। पुस्तक में उपलब्ध अभ्यास-प्रश्नोत्तरों के समुचित अभ्यास द्वारा अभ्यर्थी निस्संदेह अपने बुद्धि-कौशल तथा सरलता एवं तीव्र गति से प्रश्नों को हल करने की क्षमता का पर्याप्त विकास कर सकेंगे और आगामी परीक्षा में स्वयं को आत्मविश्वास सहित प्रस्तुत कर सकेंगे। पुस्तक में प्रस्तुत उत्कृष्ट पठन एवं अभ्यास-सामग्री जहाँ आपके लिए ‘गागर में सागर’ समान सिद्ध होगी, वहीं इसके साथ आपकी अपनी बुद्धिमत्ता तथा अभ्यास का संयोजन शिक्षा-क्षेत्रा में आपके उज्जवल भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करेगा।