Prøve GULL - Gratis
M.P.Ravivar Digest – Alle problemer
रविवार पत्रिका कुछ साल पहले शुरू किया गया आम जनता की आवाज़ बनाने का प्रयास है. यह प्रयास शासन-प्रशासन-न्यायपालिका-सत्ता- विपक्ष तक आमजन के मुद्दे, विचार, समस्याएं और कहानियां पहुचने का है. संक्षेप में कहा जाये तो भारतीय जनता की आवाज़ को सही तेवर और तेज़ धार के साथ प्रसारित करने का अनुप्रयोग है रविवार.पिछले कुछ एक सालों में ही रविवार ने भारतीय समाचार पत्रिका के क्षेत्र में अपना अग्रणी स्थान बना लिया है. भारत में व्यापक रूप से पढ़ा जाने वाला यह प्रकाशन, महीने-दर-महीने पाठको के बीच अपनी अलग पहचान बना रहा है. रविवार पत्रिका का नेतृत्व और संपादक मंडल भारतीय पत्रकारिता की अखंडता में विश्वास रखता है साथ ही निष्पक्ष और तीक्ष्ण परिप्रेक्ष्य लाने की क्षमता भी रखता है. दुनिया के सबसे गतिशील और हैरतअंगेज़ रूप से परिवर्तनशील क्षेत्र की खबरे और विचार रविवारपत्रिका द्वारा जनमानस तक पहुच रहे है. रविवार पत्रिका सबसे कठिन सवाल पूछता है और स्पष्ट जवाब प्रदान करता है.