Magzter GOLDで無制限に

Magzter GOLDで無制限に

9,500以上の雑誌、新聞、プレミアム記事に無制限にアクセスできます。

$149.99
 
$74.99/年

試す - 無料

Navodaya Vidyalaya: PGT (History) Recruitment Exam Guide 2023 - Hindi - すべての号

यह पुस्तक नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। परीक्षा की नवीनतम पद्धति पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है। परीक्षार्थियों के सही मार्गदर्शन हेतु, पुस्तक में मॅाडल पेपर में पर्याप्त मात्रा में महत्वपूर्ण प्रश्न हल सहित दिए गए हैं। इससे परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति तथा उन्हें हल करने की विधि से भलीभांति परिचित हो सकेंगे और आने वाली परीक्षा के लिए अपने आपको पूर्ण रूप से तैयार कर सकेंगे। पुस्तक में क्रमवार अध्यायों में संयोजित पठन-सामग्री तथा प्रत्येक अध्याय के अंत में विषय पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पर्याप्त मात्रा में दिए गए हैं। इस प्रकार क्रमिक अध्ययन तथा निरंतर अभ्यास के द्वारा परीक्षार्थियों का ज्ञान तथा परीक्षा-कौशल अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच सकेगा और परीक्षा में उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह पुस्तक अध्ययन व गहन अभ्यास हेतु एवं परीक्षा-पूर्व तैयारी के क्षणों में अति-उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक में उपलब्ध विशेष पठन एवं अभ्यास-सामग्री जहाँ परीक्षार्थियों के लिए गागर में सागर सिद्ध होगी वहीं उनकी अपनी बौद्धिक क्षमता तथा अभ्यास उन्हें एक सफल शिक्षक के रूप में एक महान एवं सम्मानजनक जीवन-वृत्ति प्रदान करने का मार्ग सुनिश्चित करेंगे।