Versuchen GOLD - Frei
REET:Mathematics & Science Teacher Level-II (Class 6-8) Previous Years' Papers & Practice Test Hindi – Alle Probleme
प्रस्तुत पुस्तक ‘पिछले प्रश्न-पत्र (हल सहित) एवं प्रैक्टिस टेस्ट पेपर्स (हल सहित)’ ‘राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)– (Level-II) (Class 6-8) : गणित एवं विज्ञान शिक्षक पद’ के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से प्रकाशित की गई है। पुस्तक की मुख्य विशेषताएँः • पुस्तक में गत वर्षों के अनेक प्रश्न-पत्र एवं प्रैक्टिस टेस्ट पेपर्स (हल सहित) दिये गये हैं। सभी प्रश्न संबंधित विषयों के विशेषज्ञों द्वारा हल किये गये हैं। • अनेक चुने हुए कठिन प्रश्नों के उत्तर व्याख्यात्मक रूप में भी, हल करने की सरल विधियों के साथ, उपलब्ध करवाए गए हैं। इनके समुचित अध्ययन एवं अभ्यास द्वारा आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति से भली-भाँति परिचित हो सकेंगे। • पूर्व वर्षों के प्रश्न-पत्रों का अध्ययन न केवल आपको प्रचलित परीक्षा-प्रणाली से अवगत करवाएगा अपितु आपको अपनी परीक्षा की तैयारी के परीक्षण का भी पूर्ण अवसर प्रदान करेगा। • पुस्तक में संकलित प्रश्नों के हल आपको अपने विषय-अध्ययन द्वारा अर्जित ज्ञान का परीक्षा-प्रश्नों के उत्तरों के रूप में सही संयोजन करने में उचित मार्गदर्शन करेंगे। पुस्तक में प्रश्न-पत्रों में उपलब्ध विविध प्रकार के प्रश्नों के उचित अभ्यास द्वारा आप निस्संदेह अपने बुद्धि-कौशल तथा तीव्र गति से प्रश्नों को हल करने की क्षमता का पर्याप्त विकास कर सकेंगे तथा परीक्षा का सामना पूर्ण आत्मविश्वास के साथ, सफलतापूर्वक कर सकेंगे।