يحاول ذهب - حر
NMMS Exam Guide for (8th) Class VIII - Hindi - جميع الأعداد
प्रस्तुत पुस्तक ‘नेशनल मीन्स-कम-मेरिट छात्रावृत्ति (NMMS)' परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। परीक्षा की आधुनिक पद्धति तथा नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित एवं विशेषज्ञों द्वारा रचित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है। पुस्तक में सुनियोजित अध्यायों में संयोजित पठन-सामग्री एवं अनेक बहु-विकल्पीय प्रश्न हल-सहित दिए गए हैं। पुस्तक में पूर्व-परीक्षा प्रश्नपत्र भी हल एवं व्याख्यात्मक उत्तर सहित दिये गये हैं। इससे परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति और उन्हें सरलता से हल करने की विधियों से भली-भाँति परिचित हो सकेंगे एवं परीक्षा की तैयारी उचित प्रकार कर सकेंगे। पुस्तक में परीक्षा से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण विषयों पर पर्याप्त पठन एवं अभ्यास-सामग्री उपलब्ध करवायी गई है। पुस्तक में उपलब्ध अभ्यास-प्रश्नोत्तरों के समुचित अभ्यास द्वारा अभ्यर्थी निस्संदेह अपने बुद्धि-कौशल तथा सरलता एवं तीव्र गति से प्रश्नों को हल करने की क्षमता का पर्याप्त विकास कर सकेंगे और आगामी परीक्षा में स्वयं को आत्मविश्वास सहित, सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर सकेंगे। पुस्तक में प्रस्तुत उत्कृष्ट पठन सामग्री जहाँ आपके लिए ‘गागर में सागर’समान सिद्ध होगी, वहीं इसके साथ आपके अध्ययन तथा अभ्यास का संयोजन आपके उज्जवल भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करेगा।